गोलासन नंदीशाला को लेकर आया नया मोड़, ग्रामीणों ने कहा हम नही चला पायेंगे नंदीशाला साँचोर.

गोलासन ग्राम में स्थित विश्व की सबसे बड़ी नंदीशाला श्री हनुमान महावीर गोशाला को लेकर मंगलवार को एक बड़ा मोड़ आया है। पूर्व में चला रही नंदीशाला की ट्रस्ट ने 6 नवंबर को अतिक्रमण के विवाद को लेकर चाबी प्रशासन को सौप दी थी। जिसके बाद से प्रशासन् नदीशाला को चलाता आ रहा था। वही 17 नवंबर को नंदीशाला चलाने के लिए ग्रामीणों ने  गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी सहित जिले के जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की मौजूदगी में लिखित में दिया था कि हम 20 ग्रामीणों की कमेटी बनाकर गोशाला को चलायेंगे। जिसपर उन्होंने पांच दिन का समय मांगा। वही सोमवार को तहसीलदार ने नंदीशाला में रखे संसाधन की सुचिबंध बनाकर मंगलवार को सोपने की तैयारी कर रहे थे। वही मंगलवार को गाव के ग्रामीण एकत्रित होकर नंदीशाला को चलाने को लेकर असहमति जता दी। ग्रामीणों ने कहा कि इस बड़ी नंदीशाला को चलाना हमारे पक्ष की बात नही है जिसपर ग्रामीणों ने इनकार कर दिया। वही अब फिर नंदीशाला का जिम्मा प्रशासन् के गले आ गया है।