अब हरियाणा के शहरों में खुलेंगे गाय हॉस्टल

गाय हॉस्टल

शहरी लोगों के लिए गाय पालने का रास्ता हुआ साफ, नगर निगम व हुडा से स्वीकृति का होगा झंझट खत्म चंडीगढ़। हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी अब गाय पाल सकेंगे। इसके लिए नगर निगम व हुडा के नियम भी आड़े नहीं आएंगे। हरियाणा सरकार ने गौसेवा आयोग के माध्यम से गायों के लिए हॉस्टल बनाने की तैयारी की है। जहां लोग अपनी गायों को रख सकेंगे।

''प्रिये गौ माता प्रिये गोपाल'' गौमाता

''प्रिये गौ माता प्रिये गोपाल''

 क्रिशन भगवान् ने गौ माता और ब्राहमण की आराधना को ही अपनी पूजा माना है -
जब तक सम्पूर्ण लोक प्रतिष्ठित है और उनमे मेरी पूजा होती है, तो गौ माता के रूप में ही मैं पूजा को यथार्थ रूप से की गयी पूजा मानकर ग्रहण करता हु, इससे भिन दूसरी पूजा मेरी नहीं है।
अल्प बुधि मनुष्य इस रहस्य को ना जानकार अन्य प्रकार से व्यर्थ ही मेरी पूजा करते है।

''प्रिये गौ माता प्रिये गोपाल''
Vandeeeeeeee Gou Matrammmmmm:):):)
Jai Gou Mata Jai Shree Ram 
Plz Save Gou Mata

गोदुग्ध - धरती का अमृत है |

गोदुग्ध - धरती का अमृत है |

अनादिकाल से मानवजाति गोमाता की सेवा कर अपने जीवन को सुखी, सम्रद्ध, निरोग, ऐश्वर्यवान एवं सौभाग्यशाली बनाती चली आ रही है. गोमाता की सेवा के माहात्म्य से शास्त्र 
भरे पड़े है. आईये शास्त्रों की गो महिमा की कुछ झलकिय देखे -

गौ को घास खिलाना कि

Blog Category: 

गौ-मूत्र का कहाँ-कहाँ प्रयोग किया जा सकता है|

  1. संसाधित किया हुआ गौ मूत्र अधिक प्रभावकारी प्रतिजैविक, रोगाणु रोधक (antiseptic), ज्वरनाशी (antipyretic), कवकरोधी (antifungal) और प्रतिजीवाणु (antibacterial) बन जाता है|
  2. ये एक जैविक टोनिक के सामान है| यह शरीर-प्रणाली में औषधि के सामान काम करता है और अन्य औषधि की क्षमताओं को भी बढ़ाता है|
  3. ये अन्य औषधियों के साथ, उनके प्रभाव को बढ़ाने के लिए भी ग्रहण किया जा सकता है|
  4. गौ-मूत्र कैंसर के उपचार के लिए भी एक बहुत अच्छी औषधि है | यह शरीर में सेल डिवीज़न इन्हिबिटोरी एक्टिविटी को बढ़ाता है और कैंसर के मरीज़ों के लिए बहुत लाभदायक है| 
Blog Category: 

Pages