अब गायों की रक्षा करेंगे किन्नर
अब गायों की रक्षा करेंगे किन्नर
पानीपत में गोचरांद जमीन मुक्त कराने के लिए प्रदेश सरकार को हिला देने वाले गोपालदास ने कहा कि गोरक्षा में किन्नर समाज ही आगे है। इस समाज को सबसे उपेक्षित माना जाता है, लेकिन इनके दिन में गोरक्षा के लिए एक जज्बा है।
ये बात उन्होंने रविवार को आदर्श नगर में किन्नर समाज के कार्यक्रम में बोलते हुए कही। किन्नर समाज ने गोपाल दास को गोचरांद जमीन आंदोलन में समर्थन दिया।
उन्होंने कहा कि माता सबके लिए बराबर होती है, इसलिए समाज को इनसे शिक्षा लेते हुए गोरक्षा आंदोलन में अपनी भागीदारी बढ़ानी चाहिए। विजय दशमी पर किन्नर समाज ने संत गोपाल दास को रक्षासूत्र भी बांधा और मन, वचन व कर्म से गोरक्षा मुहिम से जुड़ने का भरोसा दिया।
इस मौके पर सुदेश जैन, राज सिंह मलिक, प्रदीप जैन, प्रीतम सिंह मौजूद रहे।