यदि हम गौओं की रक्षा करेंगे तो गायें भी हमारी रक्षा करेंगी।
यदि हम गौओं की रक्षा करेंगे तो गायें भी हमारी रक्षा करेंगी।
गांव की आवश्यकता के अनुसार प्रत्येक घर में तथा घरां के प्रत्येक समूह में एक गो शाला होनी चाहिए।
दूध गरीब-अमीर सबको मिलना चाहिए।
गृहस्थों को पर्याप्त गोचरभूमि मिलनी चाहिए।
गौओं को बिक्री के लिए मैलों में भेजना बिल्कुल बंद कररना चाहिए, क्योंकि इससे कसाइयों को गाय खरीदने में सुविधा होती है
किसानों की स्थिती सुधार के लिए दिये जाने वाले इन सुझावों तथा अन्य सुझावों को कार्यरूप में परिणित करने
के लिए ग्राम पंचायतोंका निर्माण होना चाहिए। -
Blog Category: