विजयवाडा में धेनु मानस गौ कथा आयोजित
विजयवाडा 20 फरवरी ( पर्वत शर्मा ) स्थानीय वनटाउन स्थित श्री सुखदेव राठी महेश्वरी भवन में गत रात्रि श्री गौमाता गौ सेवा ट्रस्ट द्वारा धेनुमानस गौ कथा का आयोजन किया गया । गत 9 मई 2016 को गंगोत्री से यात्रा प्रारम्भ कर 365वे जिले( कृष्णा ) विजयवाडा में पधारे श्री गोपाल मणिजी महाराज ने कथा सुनाई ,उन्होंने कथा में गौमाता से जुड़े अनेक फायदे बताते हुए कहा की " गौमाता के बोलने से जो माँ की आवाज निकलती है उनको सुनने से कान का बहरापन ठीक हो जाता है और माँ ध्वनि मंदिरो में घण्टी बजाने का काम करती है। गौ कथा में सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की भारत सरकार गाय को गौमाता नही मानती, 80 करोड़ लोग गाय को माता बोलते है ,सभी शुभ कार्यो में गौमाता की पूजा अर्चना की जाती है,गोमूत्र का छिड़काव किया जाता है इसके बावजूद भी आज भारत सरकार गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा क्यों नही दे रही है । इसी उद्देश्य से पूरे देश में भ्रमण कर जागरूकता पैदा करते हुए गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए गौ कथा का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने हेतु 5 शर्ते रखते हुए बताया गौमाता को राष्ट्रमाता का सर्वेधानिक दर्जा दिया जाए ,एवम अलग से गौ मंत्रालय का गठन हो ,गाय के गोबर में गेस आदि का विकल्प है इसके सयंत्र स्थापित किये जाए ,भारतीय नस्ल की गाय का सर्वधन हो एवं 10 साल के अंदर के सभी बच्चो को भारतीय नस्ल की गाय का दूध पिलाना अनिवार्य किया जाए । गौमाता को चराने के लिए गोचर भूमि को मुक्त किया जाए ,एवम गौ हत्या करने वाले को म्रुत्यु दंड का प्रावधान हो । उन्होंने बताया कि इन मांगो को लेकर 18 फरवरी 2018 को दिल्ली में महारैली का आयोजन किया जायेगा । इस अवसर पर गौमाता गौ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश कुमार चौधरी ने विश्व भर से 38 लाख लोग सोशल सदस्य जुड़ने पर सभी गौ भक्तो का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया । कथा में भारी संख्या में महिलाओं और बच्चो ने भी भाग लिया ।