गौशाला में जाकर दूर कर सकते हैं अपनी कुंडली के दोष

गौशाला में जाकर दूर कर सकते हैं अपनी कुंडली के दोष

यदि अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना हो तो करें यह अचूक
उपाय---गौशाला में जाकर दूर कर सकते हैं
अपनी कुंडली के दोष
==========================================
कभी-कभी न चाहते हुए
भी जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है।
भाग्य बिल्कुल भी साथ नहीं देता साथ
ही दुर्भाग्य निरन्तर पीछा करता रहता है।
दुर्भाग्य से बचने के लिए या दुर्भाग्य नाश के लिए करें यहाँ बताए गये
उपाय करें। इन्हें पूर्ण आस्था के साथ करने से दुर्भाग्य का नाश
होकर सौभाग्य में वृद्धि होती है। बस आप इन
उपायों को करते रहें
अगर आपकी कुंडली में काल सर्प दोष , पितृ
दोष , मंगल दोष ,ऋण दोष आदि है तो आप गौ शाला में जाये और गाय
की सेवा करे तो शत प्रतिशत आप के यह दोष कट जायेंगे
में आपको दावे के साथ कहती हूँ !
सभी शास्त्रों में गाय को पूजनीय और पवित्र
माना गया है। ऐसा माना जाता है कि गाय के शरीर में 33
करोड़ देवी-देवता विद्यमान होते हैं। अत: जब
भी गाय दिखाई दे तो उसकी पीठ
पर हाथ फेरना चाहिए। गाय को सहलाने से वह प्रसन्न
होती है और हमारे इस प्रसन्नता से हमारे कई दोष
दूर होते हैं। साथ ही इससे हमारी कई
असाध्य बीमारियां भी दूर
हो जाती हैं। ऐसा कम से कम 12 माह तक करके
देखना चाहिए।

Blog Category: