गौ मूत्र पर GST,और कहते है गाय हमारी माता : बाबा रामदेव ने किया GST का विरोध
Submitted by gauparivar on 27 December, 2017 - 06:33

जिस प्रकार देश मे कपड़ा और अनाज पर ज्यादा जीएसटी लगाए जाने के खिलाफ देशभर के कपड़ा और अनाज व्यापारी अब सड़कों पर उतर आये थे और देश भर में कपड़ा व्यापारियों ने विरोध के तौर पर एक दिन का बंद कर रखा था। मुंबई और अहमदाबाद के कपड़ा बाजार में दुकानों पर ताले लगे रहे। कई जगहों पर व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । इसी को लेकर योग गुरु स्वामी रामदेव भी व्यापारियों के समर्थन में दिखे ,उन्होंने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में जीएसटी का विरोध करते हुए मोदी सरकार पर तंज कसे ।
Blog Category: